खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए परीक्षा फार्म पांच अक्टूबर तक भरा जाएगा। हालांकि बोर्ड ने पंजीयन से वंचित स्टूडेंटस को विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कराने का समय शनिवार तक दिया था। इस अवधि में हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड भी अपलोड कर पांच अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का समय निर्धारित किया गया। कोशी कॉलेज की बालिका कबड्डी टीम बनी उपविजेता, किया स्वागत खगड़िया। निज प्रतिनिधि मंुगेर विश्वविद्यालय अंतर्गतर इंटर कॉलेज बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में कोशी कॉलेज की टीम उपविजेता बनकर लौटी। जिस पर कोशी कॉलेज में शनिवार को शिल्ड के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. ललितेश...