बगहा, दिसम्बर 8 -- ठकराहा, निप्र। ठकराहा प्रखंड के प्रोन्नत माध्यमिक विद्यालय मोतीपुर की परिसर की अतिक्रमण हटाने की कवायद अंचल प्रशासन ने तेज दिया है। मापी कराके चिह्नित अतिक्रमण हटा लेने को ले जारी लगातार दुसरे नोटिस पर भी अतिक्रमणकारियों की चुप्पी से अतिक्रमण विरोध स्थानीय लोगों में रोष गहरा रहा है। उक्त विद्यालय प्रोन्नत होकर 2 हो गया है। जबकि ना जरूरत के अनुरूप भवन है और ना ही परिसर बचा है। ग्रामीणों का कहना है विद्यालय भवन हेतु 50 डिसमिल जमीन आवंटित है। इसमें अधिकतम जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। ठकराहा के सीओ सुमित राज ने बताया कि मोतीपुर में 2 विद्यालय अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा है। पुराने भवन भी डैमेज है। दो तीन भवन में मिलाकर सभी सभी क्लास के बच्चों की पढ़ाई हो रही है। सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर क...