गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- भावरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रयागराज रवाना किया गया। भ्रमण दल की बस को खंड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव और ग्राम प्रधान अंजली राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र प्रयागराज के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिनमें आनंद भवन, स्वराज भवन, संगम, प्रयागराज किला, भारद्वाज पार्क और चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रमुख हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों को कक्षा की चहारदीवारी से बाहर निकालकर इतिहास, संस्कृति और धार्मिक स्थलों से जोड़ता है, जिससे उनके ज्ञान और व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में जिज्ञासा,...