गंगापार, जनवरी 14 -- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा गेदुराही गांव संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ जागरूकता रैली निकाल लोगों का स्कूल में दाखिला लेने की बात कही। मौके पर रहे प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि श्रवण बाधित, अस्थि बाधित, छात्र-छात्राओं व सामान्य बच्चों को शिक्षा देने के लिए विद्यालय संकल्पित है। विद्यालय में कक्षा छ से 12 तक कुल 560 बच्चों के पंजीकरण की व्यवस्था है, जिसमें 50 फीसदी छात्र दिव्यांग की सीटें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...