छपरा, अगस्त 12 -- 14 अगस्त को नहीं बंटेंगे नियुक्ति पत्र, नया शेड्यूल 15 अगस्त के बाद छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी की अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। 12 और 13 अगस्त को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। मंगलवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक काउंसलिंग का दौर चलता रहा। स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान की देखरेख में प्रक्रिया संपन्न हुई। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश 12 अगस्त को उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें 13 अगस्त को मौका दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने भी पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की। इस बार विद्यालय लिपिक पद के लिए 228 और विद्यालय परिचारी पद के लिए 19 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सूची जिले के...