देवरिया, मई 18 -- देवरियाा, निज संवाददाता। जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में हुई। इसमें माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने की। समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सुदीप पांडेय ने कहाकि माध्यमिक विद्यालयों मे 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाना है। इसमें छात्र छात्राओं को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टीविटीज सिखाया जाएगा। बैठक में जनपदीय समिति के सदस्य के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता, क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, उप प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भौतिक प्रवक्ता गोविंद सि...