मऊ, अगस्त 9 -- मऊ। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्कृष्ट तिरंगे का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं की बनाई गई राखी को छात्रों के कलाई में बांधकर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया। सोनीधापा बालिका इंटर कालेज की कला अध्यापिका बीना गुप्ता ने बच्चियों के सहयोग से बाल कारागार में जाकर बाल कैदियों को राखी बाधी। शिक्षकों ने बालिकाओं के सहयोग से विद्यालय के बाहरी दीवारों पर तिरंगा बनाकार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रकौली और सहरोज आदि के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद तथा जिला समन्वयक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी विद्य...