लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- लखीमपुर, संवाददाता। बढ़ते मधुमेह मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने बच्चों को जागरूक करने के लिए नया कदम उठाया है। परिषद की ओर से जारी निर्देशों के तहत लखनऊ मंडल के सभी ज़िलों के माध्यमिक स्कूलों में शुगर बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्डों के ज़रिये छात्र-छात्राओं को सेहत और भोजन से जुड़ी ज़रूरी जानकारी मिल सकेगी और उन्हें बेहतर आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पहल से बच्चों में स्वस्थ जीवन जीने की आदत विकसित होने का लाभ मिलेगा। खीरी ज़िले के सभी माध्यमिक स्कूलों में भी अब शुगर बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर स्कूल में बच्चों को ऐसी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे ज़्यादा चीनी के नुकसान को समझ सकें और खाने-पीने में सावधानी बरत सकें। मंडलीय विज्...