लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवा अभियान 10 अगस्त से शुरू किया जाएगा, जिसमें माध्यमिक विद्यालयों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी प्रधानाचार्यों को स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दें। विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाएगा और पात्र छात्र-छात्राओं को स्कूल में ही स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में दवा का सेवन कराया जाएगा। मडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को दवा सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि माध्यमिक विद्यालयों में पढ़...