लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊे प्रमुख संवाददाता प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में साइबर सुरक्षा के पाठ पढ़ाए जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को राज्य सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से प्रदेश के सभी जिला के जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि वर्तमान समय में विभिन्न सोशल प्लेटफार्मस् यथा गूगल, ई-मेल, व्हाटसएप, इन्स्टाग्राम, फेसबुक व एक्स जैसे इण्टरनेट संचार माध्यम अब लोगों के दैनिक गतिविधियों का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हमारे माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास/आईसीटी लैब्स तथा विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मस द्वारा छात्र-छात्राओं को अध्यापन कराया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर ज्यादातर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापकों तथा प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्...