लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पहली बार अटल उपग्रह प्रतियोगिता (अटल सैटेलाइट कंप्टीशन-2025) शुरू की गई है। यह भारत वर्ष की प्रथम स्कूल स्तरीय उपग्रह डिजाइन एवं विकास प्रतियोगिता है, जो भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की वैज्ञानिक दृष्टि और प्रेरक विरासत को समर्पित है। प्रतियोगिता का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के उन लक्ष्यों को साकार करना है जो विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तकनीकी सृजनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं। लखनऊ मण्डल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति गहरी रुचि जागेगी और य...