बेगुसराय, अप्रैल 4 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माध्यमिक विद्यालयों में नाट्यकला की पढ़ाई नहीं हो रही है। अगर माध्यमिक शिक्षा स्तर पर नाटक की पढ़ाई नहीं होगी तो उच्च शिक्षा नाटक को शामिल करने का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस कारण आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। ये बातें विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहीं। गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन एवं माडर्न थियेटर फाउंडेशन की ओर से बीएड कॉलेज रमजानपुर में हिंदी रंगमंच दिवस पर सेमिनार में वे बोल रहे थे। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेगी। कहा कि 2015 के बाद फाइन आर्ट और नाट्यकला की शिक्षा को बीएड कॉलेज में शामिल किया गया, जो सराहनीय है। वरिष्ठ रंगकर्मी अवधेश ने कहा कि रंगमंच को शिक्षा के प्रारंभिक स्तर से जोड़ना चाहिए...