विकासनगर, अगस्त 19 -- राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पछुवादून, जौनसार बावर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में चॉकडाउन हड़ताल जारी रही। दूसरे दिन भी शिक्षकों ने पदोन्नति एवं स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आक्रोश जताया। इस हड़ताल में पछुवादून, जौनसार बावर में संघ से जुड़े करीब एक हजार शिक्षक शामिल हैं। राजकीय शिक्षक संघ की चॉक डाउन हड़ताल की वजह से लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित रहा। संघ ने मांगों पर कदम नहीं उठाने पर चरणबद्ध आंदोलन की भी चेतावनी दी है। राजकीय शिक्षक संघ के कालसी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा ने बताया कि शिक्षक लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस वजह से विवश होकर राजकीय शिक्षक संघ ने अपना चरणबद्ध आंदोलन शु...