फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं और शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी प्रभावी कर दी गयी है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के पत्र पर डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिये हैं। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों मे ंआनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू की गयी है।इसके लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है और विद्यालय की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार की गयी है जिसके माध्यम से विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्रायें और शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी माध्यकि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रथम पीरियड में परिषद की साइट के होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर मोबाइल एप के माध्यम से लागइन कर छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करवायेंगे। परिषद की साइट और मोबाइल एप प...