अलीगढ़, मई 26 -- अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना और बजट वर्ष 2025-26 में प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गणित क्लब एवं विज्ञान क्लब गठित किया जाएगा। क्लब द्वारा बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ न कुछ विशेषताएं होती हैं, जिन्हें विद्यार्थी सामान्यतः कक्षा में संकोचवश प्रकट नहीं कर पाता है। परन्तु जब शिक्षक और विद्यार्थी अनौपचारिक रूप से चर्चा करते है तो उनकी प्रतिभायें निखर कर बाहर आती है। गणित क्लब शिक्षक समर्थित विद्यार्थियों द्वारा संचालित शैक्षणिक समूह है जो विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति अभिरूचि बढ़ाने, उनमें तार्किक क्षमता तथा समस्या समाधान की प्रवृत्ति विकसित कर...