संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन न बनने का प्रकरण लगातार सामने आ रहा है। डीआईओएस के स्वयं की जांच में कई विद्यालयों में एमडीएम बनते नहीं मिला। इसको लेकर अब वे गम्भीर हो गए हैं। उन्होंने विद्यालयों के जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही इसक मॉनीटरिंग के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है। साथ ही धर्मेन्द्र कुमार मिश्र जिला समन्वयक समग्र शिक्षा को जनपदीय नोडल अधिकारी नामित किया है। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता उमावि और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करते हुए मध्याह्न भोजन योजना को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के निरीक्षण में लगातार विद्यालयों में एमडीएम न बनने की स्थिति स...