प्रयागराज, मई 21 -- जिले के माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प के आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि ऐसे रचनात्मक एवं क्रियात्मक आयोजनों से विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्राप्त मिल रहा है, जिसके माध्यम से वे अपनी अंतर्निहित क्षमता एवं प्रतिभा को निखार सकेंगे। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डीआईओएस से समन्वय बनाकर बच्चों के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...