चंदौली, सितम्बर 25 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा नगर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं तीन दिवसीय प्रदेशीय तीरंदाज़ी विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगता में प्रदेश के 12 मंडलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता अंडर-14, 17 और अंडर-19 आयु वर्ग में कराई जाएगी। यहां से जीतने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह और कालेज के पुरातन छात्र एवं बिहार के रोहतास के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार राय ने तीरंदाज़ी कर प्रतियोगिता का निशान साधकर शुभारंभ किया। इसके पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ...