अलीगढ़, मई 30 -- फोटो अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता मंगलायतन विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रोफेसर दिनेश पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक 'डिटर्मिनेंटेस ऑफ क्वालिटी इन सेकेंडरी स्कूल का विमोचन गुरुवार को किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने पुस्तक का विमोचन करते हुए लेखक को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि ऐसे शैक्षिक लेखन से न केवल शोध को बढ़ावा मिलता है, बल्कि विद्यालयी शिक्षा प्रणाली को भी मजबूती मिलती है। यह पुस्तक शिक्षक, नीति-निर्माता और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक में माध्यमिक विद्यालयों की गुणवत्ता से जुड़े प्रमुख मानकों जैसे कि भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, शिक्षण पद्धति, शिक्षक की योग्यता, विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता, सामुदायिक भागीदारी तथा समेक...