एटा, जुलाई 13 -- एटा। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से प्रतिस्पर्धा करने का दावा करने वाले सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लाले पड़ रहे है। राजकीय इंटर कालेज, हाईस्कूल शिक्षण संस्थान में पचास का आंकड़ा छूने में प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के पसीने छूट रहे है। उसके बाद भी सम्मानजनक स्थिति में नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह की ओर से विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश कराये जाने को निर्देश दिये जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के डीसी गिरजा शंकर राजपूत ने बताया कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित हो रहे 25 राजकीय विद्यालयों में प्रवेश के लाले पड़े हुए हैं। इनमें से 14 राजकीय हाईस्कूल में कुछ ऐसे है जिनमें 50 का आंकड़ा छूने में ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के पसीने छूट रहे है। उसके बाद ...