बुलंदशहर, अगस्त 31 -- जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के करीब 780 पद रिक्त हैं। इनमें सबसे ज्यादा टीजीटी के 624 पद खाली चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग ने नई भर्ती शुरू करने के लिए प्रदेश के सभी डीआईओएस से रिक्त प्रधानाचार्य, टीजीटी व पीजीटी प्रवक्ताओं के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। जिले से अब सभी इंटर कॉलेजों के रिक्त पदों का ब्यौरा आयोग को भेज दिया है। उम्मीद है कि नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन आयोग द्वारा जल्द जारी किया जा सकता है। करीब 30 हजार पद पूरे प्रदेश के एडेड कॉलेजों में खाली बताए जा रहे हैं। बेसिक से लेकर माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग तथा सभी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग का गठन किया गया है। इसी के माध्यम से शिक्षक भर्ती एवं यूप...