मेरठ, जुलाई 16 -- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रिमेडियल टीचिंग मॉडयूल जारी किया गया है। इसमें कक्षा नौ में विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रजी व कक्षा 11वीं में गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान व जीव के छात्र हैं। 15 से 20 जुलाई तक छात्रों को चिन्हित करना होगा, जोकि इस रिमेडियल क्लासेज में शामिल होंगे। छात्र को चिन्हित करने के लिए मूल्यांकन का आधार इस प्रकार रहेगा, जिसमें छात्र अध्ययन अवधि में अनुपस्थित रहा, अध्ययन के दौरान बीमार, पढ़ाए गए पाठों का पर्याप्त बोध न होना, याद्दाश्त कमजोर, धीमी गति से सीखना, आत्मविश्वास की कमी व अन्य तमाम बिंदुओं को देखते हुए छात्र का चयन होगा। रिमेडियल क्लासेज के लिए पूर्व मूल्यांकन 15 से 18 जुलाई, मध्य मूल्यांकन की तिथि 18 अगस्त से 22 अगस्त तक है और तीसरा मूल्यांकन 26 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा। स...