आगरा, सितम्बर 28 -- जनपदीय माध्यमिक बालक खो-खो प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद में हुई। शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक पैंगोरिया व प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज, दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा, श्रीमती सरोज देवी इन्टर कालेज की नौ टीमों ने विभिन्न आयुवर्गों में प्रतिभा किया। अंडर-19 वर्ग के फाइनल में श्रीमती सरोज देवी इन्टर कॉलेज धनौली विजेता, जनता इन्टर कॉलेज फतेहाबाद उपविजेता, अंडर-17 आयुवर्ग में जनता इन्टर कालेज फतेहाबाद विजेता, दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा उपविजेता, अंडर-14 आयुवर्ग में जनता इन्टर कालेज फतेहाबाद व श्रीमती सरोज देवी इन्टर कालेज धनौली संयुक्त विजेता बने। विजेता व उपविजेता टीमों को विद्यालय के प्रबंधक रजत पैंगोरिया ने पुरस...