आगरा, सितम्बर 19 -- मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज के संयोजन में शुक्रवार को जनपदीय माध्यमिक अंडर-14, 17, 19 आयुवर्ग के क्रिकेट ट्रायल आयोजित हुए। ट्रायल में 15 विद्यालयों के 120 छात्रों ने भाग लिया। चयनकर्ता मनोज कुशवाहा, अमित शर्मा एवं जनार्दन राणा ने जनपद की टीम चुनने के लिए बॉलर्स, बैटिंग और फील्डिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीनों आयुवर्ग के 18-18 छात्रों का चयन कैम्प के लिए किया। कैंप के बाद 16-16 छात्रों की टीम मंडलीय प्रतियोगिता के लिए घोषित की जाएगी। इससे पहले ट्रायल का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. विशाल मालिक, वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह एवं जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ. रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। व्यवस्थाएं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता ने संभालीं। पंकज कश्यप, सौरभ सिंह, रवि प्रकाश, ज्ञानेंद्र यादव, रा...