आगरा, अक्टूबर 9 -- जनपदीय माध्यमिक पश्चिम क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 अक्तूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज पर होगी। विद्यालय के खेल शिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों के बालक प्रतिभाग कर सकते हैं। अंडर-14, 17 व 19 आयुवर्ग में होने वाली प्रतियोगिता में सभी ट्रैक एंड फील्ड ईवेंट होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी सुबह 9 बजे अपने पात्रता प्रमाणों सहित टीम मैनेजर के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित हों। प्रतियोगिता के सभी ईवेंट्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी जनपदीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...