लखीसराय, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। पहले यह अवधि 5 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित थी। समिति ने छात्रहित में यह बड़ा निर्णय लिया है।समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति (पी.आर. 248/2025) के अनुसार, वे सभी विद्यार्थी जिनका पंजीयन हो चुका है और जिन्होंने शुल्क तो जमा कर दिया था लेकिन आवेदन नहीं भर पाए थे, वे भी इस विस्तारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।समिति ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, जिनका हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिन विद्...