आगरा, सितम्बर 18 -- जनपदीय माध्यमिक बालक शतरंज प्रतियोगिता गुरुवार को एसएमएओ इंटर कॉलेज सदरभट्टी पर हुई। तीन आयुवर्ग में हुई प्रतियोगिता में एसएमएओ इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर-14 आयुवर्ग में यह कॉलेज विजेता और अंडर-17 व 19 आयुवर्ग में उपविजेता बना। जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि अंडर-14 आयुवर्ग में राजकीय हाईस्कूल बल्हेरा तथा अंडर-17 और अंडर-19 आयुवर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज विजेता बना। अंडर-14 आयुवर्ग में एसएमएओ इंटर कॉलेज के ज्ञान प्रकाश प्रथम, महावीर द्वितीय स्थान पर रहे। राजकीय हाई स्कूल बल्हेरा के कुनाल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 आयुवर्ग में नगर निगम इंटर कॉलेज के रिषभ कुशवाह प्रथम, जीआईसी के अनिरुध द्वितीय, कार्तिक शर्मा तृतीय रहे। अंडर-19 आयुवर्ग में एसएमएओ इंटर कॉलेज के निशांत प्रथम, जीआईसी शाह...