कुशीनगर, फरवरी 5 -- कुशीनगर। जिले के 15 माध्यमिक स्कूलों में नामांकित बच्चों का 50 फीसदी से अधिक अपार आईडी जनरेट किया जा चुका है। इसके बावजूद इन स्कूलों के शिक्षकों का वेतन बिल अभी जारी नहीं हो सका है। इनमें आदर्श एग्लो इंटरमीडिएट कॉलेज दुदही में 66 प्रतिशत, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज पेमली में 62.14 प्रतिशत, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज सिरसिया नम्बर 02 में 69.87 प्रतिशत, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटा में 84.82 प्रतिशत, कस्तूरबा गांधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सखवनिया में 87.32 प्रतिशत, कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज मल्लूडीह में 51.77 प्रतिशत, किसान इंटरमीडिएट कॉलेज बेलवा बलुआ में 76.86 प्रतिशत, शत्रुध्नजीत नरेन्द्र प्रताप गन्ना कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज सिंगहा में 88.02 प्रतिशत, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रामकोला में 50.00 प्रतिशत, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज ...