हाथरस, जुलाई 5 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ऐसे शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। ऐसे शिक्षकों से राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए है। 15 जुलाई तक शिक्षकों को इस बाबत आनलाइन आवेदन करने होंगे। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने तीन जुलाई को आदेश जारी किया। अब डीआईओएस ने संत प्रकाश ने जनपद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2025 के चयन हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुसार 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन पत्र मांगे है। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2025 के चयन के लिए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन संलग्न पत्रजातों की स्वप्रमाणित हार्डकॉपी दो प्रतियों में डीआईओएस कार्यालय में निर्धारित दिनांक तक ...