मथुरा, अक्टूबर 24 -- शासन के निर्देश पर जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों का अन्य पदों पर अटैचमेंट जिला विद्यालय निरीक्षक ने निरस्त कर दिया गया है। इसका असर जिले के पांच जीआईसी के प्रधानाचार्य, 10 शिक्षकों एवं 10 लिपिकों पर पड़ा है। इनको अपने तैनाती कालेज में कार्य करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए है। जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद मथुरा के राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षिक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी सभी का अटैचमेंट शासन द्वारा निरस्त कर दिए है। इमें जीआईसी फरह, जीआईसी परखम, जीआईसी सोनई, जीआईसी जैंत, भारतीय इंटर कालेज अड़ींग के प्रधानाचार्यों को अन्य पदों पर अटैचमेंट निरस्त कर दिया है। इसके अलावा जिले के राजकीय कालेजों के 10 शिक्षक व 10 लिपि...