लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खीरी सहित मंडल के अन्य जिलों के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए संग्रहालयों में शैक्षिक भ्रमण कराने की पहल की गई है। मंडलीय विज्ञान अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ये गतिविधि विद्यार्थियों को न केवल ज्ञानवर्धन का अवसर देगी, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति, कला और इतिहास से व्यक्तिगत रूप से रूबरू कराकर उनमें राष्ट्रीय गौरव की भावना भी जागृत करेगी। बच्चों के लिए यह अनुभव सीखने का अनूठा मंच साबित होगा। जो उनकी शिक्षा और सृजनात्मक सोच को नई दिशा देगा। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस बार प्राप्त आदेशों के अनुसार मंडल के सभी जिलों के विद्यालयों को ...