भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के खस्ताहाल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की मरम्मत का काम शुरू होगा। आधारभूत संरचना विकास योजना मद से मरम्मत पर 9 करोड़ 3 लाख 19 हजार की राशि खर्च होगी। इसको लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत नगर निगम सहित 17 प्रखंडों में स्कूलों की 2982 मीटर चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ेगी। इसके अलावा अतिरिक्त भवन, टॉयलेट, किचन, कॉमन रूम, स्टाफ रूम, लाइब्रेरी, विद्युतीकरण, पिंक रूम आदि की भी मरम्मत होगी। सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग कोटेशन तय किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय जर्जर हो चुके विद्यालयों का चयन कर रही है, इसके बाद काम शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...