बलरामपुर, मई 18 -- बलरामपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें 21 मई से 10 जून तक विद्यालय में समर कैंप आयोजन का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने करते हुए शासन के निर्देशानुसार जिले के राजकीय, माध्यमिक, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों में 21 मई 10 जून तक समर कैंप आयोजन का निर्देश दिया है। यह समर कैंप विद्यालय प्रधानाचार्य के निर्देश पर सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। समिति अध्यक्ष बिना अभिभावक विद्यार्थी सहमति से कमर कैंप में बच्चों को न रोकने का निर्देश दिया गया है। गतिविधि करते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी न हो साथ ही किसी भी गतिविधि का आयोजन ...