प्रयागराज, जुलाई 26 -- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती के लिए तैयारी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों ने ऑनलाइन अधियाचन भेजने पर सहमति जताई। हालांकि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में निकट भविष्य में सहायक अध्यापक भर्ती के आसार नहीं दिख रहे। ऑनलाइन बैठक से जुड़े बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साफ किया कि परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) मानक के अनुरूप है इसलिए अभी अधियाचन भेजने की कोई योजना नहीं है। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि...