रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) व इंटरमीडिएट परीक्षा के नए सत्र के लिए परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर जिला चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सौरभ कुमार भुवनिया, सिटी एसपी पारस राणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित सांसद और विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों का चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हो तथा नकल पर रोक लगाने के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। उन्होंने ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने पर विशेष जोर दिया जहां पर्याप्त कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश, पेयजल, शौचालय और सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध हो। बैठक में प्रस्तावित परीक्षा के...