रांची, अगस्त 7 -- रांची। विशेष संवाददाता माध्यमिक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया अगले वर्ष जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। इसके बाद चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सुनवाई अगले साल मार्च में निर्धारित की। इस संबंध में कालेश्वर महतो ने याचिका दायर की है। याचिका में माध्यमिक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आग्रह किया गया है। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि नियुक्ति के लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है। आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विज्ञापन भी निकाल दिया गया है। प्रार्थी का आग्रह पूरा हो गया है। ऐसे में याचिका निष्पादित कर दी जानी चाहिए। इस पर अदालत ने कर्मचारी चयन आयोग से पूछा कि नियुक्ति प्रक्रिया कब तक प...