कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से मदरसा और माध्यमा 8वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई, जो 8 जुलाई तक चलेगी। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा में आयोजित मदरसा परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई, जिसमें 185 में से 181 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 4 अनुपस्थित रहे। वहीं, हाई स्कूल कोडरमा में आयोजित माध्यमा परीक्षा में 150 में से 134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान अनुशासन बना रहा और किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...