फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बढ़पुर ब्लाक के माधौपुर में 650 मीटर सड़क निर्माण कराये जाने की जो मांग की गयी थी उस पर फिलहाल जिला पंचायत की ओर से हाथ खड़े कर दिये गये हैं। हिंदू सेना व्यापासर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने सड़क निर्माण की माग उठायी थी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि क्षेत्रीय अवर अभियंता ने मार्ग का मौके पर निरीक्षण किया। इस कार्य क ो कराये जाने के लिए जिला पंचायत बोर्ड की स्वीकृति आवश्यक है। वित्तीय वर्ष2025-26 की बोर्ड बैठक हो चुकी है। इसमें जिला पंचायत की ओर से कराये जाने वाले कार्येकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है इसलिए इस कार्य की सदन से स्वीकृत के लिए आगामी बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा। बोर्ड के निर्णय के बाद ही अगली कार्रवाई हो सकेगी।

हिंदी ...