हरदोई, सितम्बर 16 -- माधौगंज। कुरसठ चौकी के गांव बलजीतपुरवा निवासी अखिलेन्द्र उर्फ रविन्द्र पाल सोमवार शाम करीब आठ बजे रेलवे लाइन के किनारे टहल रहा था। अचानक ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक किसान के कोई भाई नहीं है। परिवार में पत्नी शशि पाल, बेटी किरन, दिव्या, सौम्या, साक्षी और पुत्र कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल है। किसान के परिजनों ने बताया कि रविन्द्र की मौत के चलते परिवार की गृहस्थी बर्बाद हो गई है। खेती किसानी करके परिवार का पेट पालता था अचानक हादसे का शिकार हो गया। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर प्रभाव पड़ सकता है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है। चौकी इ...