टिहरी, फरवरी 2 -- जिला मुख्यालय के भागीरथी विद्या सरोवर स्कूल बौराड़ी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। वीर माधो सिंह भंडारी पर आधारित नृत्य नाटिका पर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस दौरान बोर्ड परीक्षा और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। रविवार को बीवीएस स्कूल चौकल्याचक बौराड़ी के वार्षिकोत्सव का नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत और स्कूल के संस्थापक सचिव जेएस बिष्ट ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की में वहां के शैक्षणिक संस्थानों की अहम भूमिका होती है। टिहरी में बीवीएस स्कूल बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। कहा कि शहर में शैक्षणिक और खेल के माहौल को बेहतर किया जाएगा। स्कूल की प्रबंधक विनीता बिष्ट, प्रधानाचार्...