पिथौरागढ़, सितम्बर 26 -- डीडीहाट नगर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधो सिंह जंगपांगी के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने किया। इंटर कॉलेज के मैदान में हुए कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय का नाम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट के स्थान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधो सिंह जंगपांगी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कर दिया गया है। इस अवसर पर विधायक चुफाल ने कहा कि स्वर्गीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधो सिंह जंगपांगी ने देश के लिए बलिदान देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस पर विद्यालय का नाम इन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखकर निश्चित तौर से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व समाज को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में एसडीएम खुशबू पांडे, तहसीलदार पिंकी...