बरेली, सितम्बर 10 -- नई बस्ती माधोवाड़ी में स्थित पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान मंगलवार को खुदाई में एक शिवलिंग निकला आया। शिवलिंग निकलने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने शिवलिंग पूजा कर पुष्प अर्पित किए। इस मंदिर की मूर्तिंया खंडित होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पुर्ननिर्माण कराया जा रहा था। इस मंदिर के एक हिस्से में खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला है। शिवलिंग आसपास निकली ईंटो पर अंकित तारीख से स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर को करीब 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक मंदिर में पुन: भगवान शिव की मूर्तियां स्थापित कर मंदिर का नाम मंगलेश्वर रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...