मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- साहेबगंज। गंडक दियारा के माधोपुर हजारी गांव में शुक्रवार की रात तस्कर चंदन सिंह और अनिल यादव के घर पर मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी की। बताया जाता है कि मोतिहारी पुलिस ने चंदन सिंह पर इनाम की घोषणा कर रखी है। साहेबगंज थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि छापेमारी में मोतिहारी के दो डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी की भनक लगते ही दोनों शातिरों के भागने की चर्चा है। दोनों पर सोना दिखाकर ठगी करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...