मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- साहेबगंज। गंडक दियारा के माधोपुर हजारी गांव में शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक आवारा कुत्ते ने छह लोगों को काट लिया। जख्मी 54 वर्षीय कृष्णा राय, 65 वर्षीय विश्वनाथ राम, 62 वर्षीया इंदू देवी, मनोज कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार, 60 वर्षीय सुरेश राय, 61 वर्षीय जीता राय को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने कुत्ते को घेरकर मार डाला। पीड़ितों ने बताया कि आवारा कुत्तों के आतंक से गांव के लोग भयभीत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...