रुडकी, दिसम्बर 7 -- बिजली विभाग की टीम ने माधोपुर और सालियर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। अभियंता सुखपाल की टीम ने जांच में पाया कि तीनों उपभोक्ता कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। आरोपियों के विद्युत केबल जप्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। गंगनहर कोतवाल मनोहर भंडारी ने बताया कि अभियंता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...