गोपालगंज, अगस्त 8 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के भोरे और उचकागांव में नए थानेदार की पदस्थापना के बाद एसपी ने विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो और थानों में नए थानाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हाल ही में जिले से बड़े पैमाने पर पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला सीवान और छपरा किया गया था। सिधवलिया और माधोपुर के तत्कालीन थानाध्यक्षों के तबादले के बाद सिधवलिया की कमान सोमनाथ कुमार झा को सौंपी गई है। जबकि माधोपुर में सौरभ सुमन को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि कुछ और थानों के थानाध्यक्षों का तबादला दूसरे जिले में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...