कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के माधोपुर माइनर में पिछले दो दशक से पानी नहीं पहुंचा है। वहीं कोटवा माइनर में पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। पानी नहीं आने के कारण किसानों का गन्ना व सब्जी आदि की फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं। तापमान अधिक होने के चलते किसानों को गन्ना की फसल में महंगे दर पर सिंचाई करने की मजबूरी बनी हुई है। किसानों ने इसकी शिकायत विभाग में किया है, लेकिन अभी तक माइनर में पानी नहीं आने से किसानों में आक्रोश है। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों की खेती नहर के पानी पर निर्भर है। माधोपुर माइनर में करीब 20 वर्षों से पानी नहीं आयी है। पिछले वर्ष किसानों के शिकायत पर माइनर में पानी को टेल तक केवल एक दिन के पहुंची थी। किसान पंपिंगसेट से महंगे दर 300 रुपए से 320 रुपए घंटे पर पानी खरीद क...