मोतिहारी, फरवरी 1 -- तुरकौलिया। ऐतिहासिक माधोपुर तृतीय मेले का उद्धघाटन शुक्रवार को पूर्व मंत्री डा. शमीम अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र राम व नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया। उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा यह मेला ऐतिहासिक है। पूर्वी चंपारण का मशहुर मेला है। उन्हें जानकारी है कि यह मेला वर्ष 1865 से लगता आ रहा है। वही मठाधीश भागवत दास ने बताया कि 1865 ईं में इसी जगह पर भिखम बाबा जिंदा समाधी लिए थे। जिसपर मंदिर का निर्माण हुआ है। तबसे लेकर आज तक माघ महीना में मेला का आयोजन किया जाता है। मेला में लकड़ी का समान सबसे ज्यादा बिकता है। लकड़ी का फर्नीचर की खरीदारी करने दूर दूर से लोग आते है। बच्चों के लिए झूला, महिलाओं के लिए शृंगार दुकान, किसानों के लिए खुरपी, हसुआ, दाब, खाने के लिए हर तरह के व्यंजन आदि मिलते है।...