बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- माधोपुर डीह स्कूल का जर्जर छत टूटकर गिरने से प्राचार्य हुए जख्मी शिक्षकों ने प्राचार्य को रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती शिक्षकों ने कहा-मौत से साये में बच्चों की पढ़ाई कराने की विवशता फोटो : माधोपुर डीह स्कूल : चंडी प्रखंड के माधोपुर डीह प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के माधोपुर डीह प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन बड़े हादसे का न्योता दे रहा है। मंगलवार को छत का कुछ अंश टूटकर सीघे प्राचार्य पर ही गिर गया। इससे प्राचार्य उपेन्द्र कुमार जख्मी हो गए। शिक्षकों ने उन्हें आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षकों ने बताया कि जान जोखिम में डाल कर बच्चों को पढ़ाई कराने की विवशता बनी हुई है। अनहोनी हुई तो जिम्मेवारी कौन लेगा। शिक्षिका शोभा कुमारी ने बताया कि स्कूल का भवन सालों से ...