साहिबगंज, जुलाई 26 -- बरहड़वा। प्रखंड के माधोपाड़ा गांव में डायरिया के एक मरीज की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की देर रात विशेष रात्रिकालीन स्वास्थ्य निरीक्षण अभियान चलाया। बरहरवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम हुआ। निरीक्षण टीम का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार ने किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता का आकलन किया। टीम ने उन इलाकों का विशेष रूप से निरीक्षण किया, जहां डायरिया के संभावित मामले पाए गए थे। कुछ संदिग्ध मरीजों की मौके पर ही जांच की गई। एक व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। मरीज को ओआरएस, आवश्यक दवाएं और साफ-सफाई से संबंधित परामर्श दिया गया। अभियान में बीपीएम दिनेश कुमार, बीएएम, लैब टेक्नीशियन समेत संबंधित पंच...